तेज़ी से बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया देश में शहरीकरणः केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल
आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि देश में शहरीकरण तेजी से बढ़ते हुए 35 प्रतिशत हो गया है। नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इसके आने वाले वर्षों में चालीस से पचास प्रतिशत होने की संभावना है। मनोहर लाल ने कहा कि शहरीकरण में बढोतरी के साथ शहरी बुनियादी ढांचे का भी महत्व बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरा चरण एक पांच वर्षीय योजना है जिसका लक्ष्य शहरी इलाकों में एक करोड आवासों का निर्माण करना है। मनोहर लाल ने कहा कि योजना के पहले चरण में सात लाख मकान बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अब मांगों का इंतजार किए बिना घरों के पहले चरण को मंजूरी देगी क्योंकि उन्हें मंजूरी देने में समय लगता है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस वर्ष सात लाख मकान बनाये जाएंगे। औपचारिकताएं पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब राज्य केंद्र के साथ डेटा साझा करेंगे तो सरकार फंड की पहली किस्त स्थानांतरित कर देगी।
0 comments:
Post a Comment