भारत 2025 में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल इंटरटेनमेंट समिट वेव्स की मेजबानी करेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत पहली बार अगले वर्ष विश्व श्रव्य- दृश्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन – वेव्स की मेजबानी करेगा। कल आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की रचनात्मक प्रतिभा को विश्व के समक्ष रखने का यह महत्वपूर्ण अवसर होगा। मीडिया और मनोरंजन उद्योग की प्रमुख हस्तियों के साथ पूरे विश्व की रचनात्मक प्रतिभाएं इस अवसर पर भारत में एकत्र होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन केन्द्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वेव्स की तैयारियों में युवा सर्जकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और यह भारत के रचनात्मक समुदाय की प्रतिभा प्रदर्शित करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं के उत्साह और सर्जनात्मक अर्थव्यवस्था में उनके योगदान की सराहना की और इसे भारत के 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
प्रधानमंत्री ने इस वर्ष भारतीय सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियों की जन्मशती का भी उल्लेख किया। उन्होंने अभिनेता और निर्माता निर्देशक राजकपूर की अविस्मरणीय भूमिका और मोहम्मद रफी के मंत्रमुग्ध करने वाले स्वर और तेलुगु सिनेमा को शिखर तक पहुंचाने में अक्कीनेनी नागेश्वर राव के योगदान की सराहना की।
उन्होंने तपन सिन्हा की सामाजिक जागरूकता लाने वाली फिल्मों का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दिग्गज हस्तियों ने न केवल भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग को आकार दिया है बल्कि भारत के सांस्कृतिक विरासत को भी सुदृढ़ किया है।
0 comments:
Post a Comment