स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 के फाइनल में युवा नवाचारियों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 के फाइनल में युवा नवाचारियों से बातचीत करेंगे। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस सातवें हैकेथॉन के ग्रैंड फिनाले का आज सुबह वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। देश के 51 केन्द्रों में आयोजित फाइनल में विद्यार्थियों की एक हजार तीन सौ से अधिक टीमें भाग लेंगी।
स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन दैनिक जीवन में आने वाली प्रमुख समस्याओं के समाधान का मंच उपलब्ध कराने की राष्ट्रव्यापी पहल है। इसके माध्यम से चुनौतियों के नवाचारी समाधान की क्षमता विकसित होती है। शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नवाचार, उद्यमिता और रचनात्मकता को बढावा देने के लिए एक साथ इन 51 केन्द्रों पर हैकेथॉन का आयोजन कर रही है।
इस वर्ष 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों और उद्योगों द्वारा 250 से अधिक समस्या-विवरण सौंपे गये हैं। संस्थान स्तर पर 86 हजार टीमों ने हैकेथॉन में भागीदारी की और इन संस्थानों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्द्धा के लिए लगभग 49 हजार विद्यार्थियों टीमों की अनुसंशा की गई।
0 comments:
Post a Comment