....

राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने 2 करोड़ 15 लाख के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन


  गोविंदपुरा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का सिलसिला जारी है और यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से हो रहा है। नागरिकों को किए गए वादे के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। यह बात पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 64 में 2 करोड़ 15 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कहीं।


कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 64 के सोनागिरी में पद्मावती पार्क के पास 28 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड और सोनागिरी के नोबल स्कूल शिव मंदिर के पास 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि-पूजन किया।


उन्होंने सुभाष पार्क एवं दीनदयाल पार्क के पास 24 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड डामरीकरण और सेंट पॉल स्कूल के पास 37 लाख 85 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य एवं डामरीकरण का भूमि-पूजन किया।


कृष्णा गौर ने वार्ड 64 के भेल नगर और विकास नगर में आरसीसी नाली निर्माण और सड़क कार्यों का भूमि-पूजन किया, जिसकी लागत लगभग 40 लाख रुपए है। राज सम्राट कॉलोनी एवं अयोध्या एक्सटेंशन कॉलोनी में 25 लाख रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल, पाथवे और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री कृष्णा कृष्णा गौर ने कहा कि निर्माण एजेंसियां कार्यों की गुणवत्ता पर सतत् नज़र रखे । इस दौरान पार्षद छाया ठाकुर और रहवासी मौजूद थे।



Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment