सोने-चांदी की कीमत में गिरावट जारी, 17 दिसंबर को 324 रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
सोने में इनवेस्ट एक बहुत अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह रिस्क फ्री रिटर्न की गारंटी देता है। भारत में त्योहार के सीजन में सोने की खरीददारी बढ़ने से कीमत बढ़ जाती है। ऐसे में आपके लिए सोने में इनवेस्टमेंट करना फायदेमंद हो सकता है। 17 दिसंबर को सोने के दाम में कमी आई है। ऐसे में सस्ते में सोना खरीदना का मौका है। 24 कैरेट सोने की 100 ग्राम की कीमत में 3240 रुपये की कमी आई है।
17 दिसंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 76 हजार 584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 16 दिसंबर 2024 की तुलना में सोने के भाव में आज 324 रुपये की कमी आई है। चांदी के भाव में भी कमी देखी गई है। चांदी का भाव 89 हजार 001 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 16 दिसंबर से 514 रुपये की कमी आई है।
0 comments:
Post a Comment