....

11 दिसंबर तक इन राशियों पर बरसेगी चंद्र देव की कृपा

 11 दिसंबर तक इन राशियों पर बरसेगी चंद्र देव की कृपा

9 दिसंबर का दिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार चंद्र देव राशि परिवर्तन (Chandra Gochar 2024) करेंगे, जिसका असर विशेष तौर पर दो राशियों पर पड़ेगा। इन पर चंद्र देव की कृपा बरसेगी, जिससे इनके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। 

चंद्र देव किस राशि करेंगे गोचर

ज्योतिषियों के अनुसार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को चंद्र देव गोचर करेंगे। इस दौरान वह 9 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसमें चंद्र देव दो दिन रुकेंगे। 11 दिसंबर को मेष राशि में प्रवेश करेंगे।


वृषभ राशि

वृषभ राशि पर इस समय देवगुरु बृहस्पति की विशेष कृपा है। उनके सारे बिगड़े काम पूरे हो रहे हैं। धन की समस्या भी खत्म हो गई है। जीवन में खुशहाली है। इस दौरान चंद्र देव के राशि परिवर्तन से भी उनको लाभ होने वाला है। उनका कोई काम रुका हुआ है, तो वह इस दौरान पूरा हो जाएगा। व्यापार में तरक्की मिलेगी। उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

किसी बात को लेकर हो रही चिंता खत्म होगी। मन पूरी शांत व आनंदित रहेगा। यह समय किसी भी क्षेत्र में निवेश के लिए अच्छा है। आप अपनी मन की इच्छा को पूरा करना चाहते हैं, तो सोमवार और शुक्रवार को शिवजी के नामों के मंत्र का जाप करें।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है। आने वाले साल में शनि महाराज राशि परिर्तन करेंगे, जिसके बाद साढ़ेसाती अंतिम चरण में पहुंच जाएगी। इससे कुंभ राशि के जातकों के लिए चंद्र देव खुशखबरी लेकर आए हैं। वह राशि परिवर्तन कर कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सराकात्मक बदलाव लाएंगे। उनके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे। व्यापार में फायदा होगा। इस दौरान किसी नए कार्य की भी शुरूआत कर सकते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment