11वां भोपाल विज्ञान मेला आज से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित होगा
मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और विज्ञान भारती द्वारा संयुक्त रूप से 11वां भोपाल विज्ञान मेला आज से 30 दिसंबर तक जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। चार दिवसीय मेले में विभिन्न कार्यक्रमों, संवाद सत्रों, वर्कशॉप और विशेषज्ञ व्याख्यानों से विज्ञान के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ावा दिया जाएगा। मेले के शुभारंभ दिवस पर ‘विज्ञान प्रतिभा सम्मान’ और प्रतिभागियों ‘सीधा संवाद’ किया जाएगा। विज्ञान मेले का केंद्रीय विषय “विकसित भारत 2047, का आधारः विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार“ है।
0 comments:
Post a Comment