....

'रुक जाना नहीं' सहित राज्य ओपन बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 18 दिसंबर होंगी शुरू


 राज्य ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं, ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत दूसरे अवसर की परीक्षाएं 18 दिसंबर से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं छह जनवरी तक चलेंगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत परीक्षा आयोजित की जाती है।

इसमें दो बार परीक्षा होती है। मई-जून में आयोजित इस परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए दूसरा अवसर दिया जाता है। इसमें सबसे अधिक 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत प्रथम अवसर में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे।

278 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

इसमें 10वीं व 12वीं के करीब 81 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा राज्य ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं, मदरसा बोर्ड, सीबीएसई ऑन डिमांड सहित अन्य परीक्षाएं होंगी। प्रदेश के 56 जिलों के 278 परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षाओं में करीब 92 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होंगी। इन परीक्षाओं के प्रवेश पत्र राज्य ओपन बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी


'रुक जाना नहीं' के तहत


10वीं : 39,895

12वीं : 41,760

परंपरागत परीक्षा

10वीं : 3,927

12वीं : 4,248

मदरसा बोर्ड

10वीं : 661

12वीं : 327

'आ लौट चलें'

10वीं : 3577

12वीं : 5033

पांचवीं : 122

आठवीं : 378

सीबीएसई ऑन डिमांड

12वीं : 105


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment