भारतीय नौसेना क्विज़ - THINQ 2024 का बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल 07 नवंबर 2024 को भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में संपन्न हुआ। आठ टीमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं। दक्षिणी नौसेना कमान के तत्वावधान में आयोजित सेमीफाइनल में छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस क्विज में 'विकसित भारत' की थीम के साथ कई विषयों पर विभिन्न प्रश्नों पूछे गए थे। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमें इस प्रकार हैं: - डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, अवधपुरी (उत्तर प्रदेश), एक्सेल पब्लिक स्कूल, मैसूर (कर्नाटक), मुश्तिफंड आर्यन हायर सेकेंडरी स्कूल (गोवा), सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल (राजस्थान), बी.वी. भवन राजली विद्याश्रम, चेन्नई (तमिलनाडु), जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल (राजस्थान)।
भारतीय नौसेना अकादमी में 08 नवंबर 2024 को इन टीमों के बीच THINQ 2024 चैंपियंस के प्रतिष्ठित खिताब के लिए फाइनल मुकाबला होगा। THINQ 2024 पूरे देश में 3800 शहरों में 12,600 से अधिक टीमों के साथ शुरू हुआ था। यह क्विज प्रतिभाशाली युवाओं को अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करती है और राष्ट्रीय गौरव तथा भारत के विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देती है। इस दौरान प्रतिभागियों ने भारतीय नौसेना अकादमी में अत्याधुनिक सुविधाओं का दौरा किया और विभिन्न साहसिक गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। स्कूली छात्रों ने 06 नवंबर, 2024 को औपचारिक रात्रिभोज पर वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, एवीएसएम, एनएम फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान के साथ बातचीत भी की।
0 comments:
Post a Comment