....

Champions Trophy 2025 पर फाइनल फैसला आज

 Champions Trophy 2025 पर फाइनल फैसला आज

आईसीसी (International Cricket Council) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार नहीं करते, तो पाकिस्तान मेजबानी के अधिकार खो सकता है।

आईसीसी ने कहा है कि अगर, पाकिस्तान ने अपनी जिद नहीं छोड़ी और 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमति नहीं दी, तो अगले साल होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किसी अन्य देश में किया जा सकता है, लेकिन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा।

आईसीसी के बोर्ड सदस्य और पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारी मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की, लेकिन भारत की सुरक्षा चिंताओं को लेकर उन्होंने 'हाइब्रिड मॉडल' को खारिज कर दिया।


'हाइब्रिड मॉडल' में पाकिस्तान में अधिकांश मैच खेले जाएंगे, लेकिन भारत के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होंगे। इस मॉडल को भारत की सुरक्षा चिंताओं और पाकिस्तान में फैले आतंकवाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। पाकिस्तान इसे मानने के लिए तैयार नहीं है, जिससे मामला उलझता जा रहा है।

बीसीसीआई का स्पष्ट रुख

भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और विदेश मंत्रालय पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि टीम इंडिया 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में भारत के मैच खेलने पर चिंता व्यक्त की है। भारत ने कहा है कि उनकी टीम के लिए पाकिस्तान की यात्रा सुरक्षित नहीं हो सकती, जिससे यह मामला और पेचीदा हो गया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment