नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की पांँच-दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना की पांच दिन की यात्रा पर रवाना हो गये हैं। अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र में भारत के निकट सहयोगी नाइजीरिया की यह उनकी पहली यात्रा होगी। मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा सामरिक भागीदारी की शुरूआत का अवसर प्रदान करेगी जो लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित होगी।
प्रधानमंत्री ने नाइजीरिया में भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के लोगों से मिलने की भी उत्सुकता व्यक्त की। वहां से लोगों ने उन्हें हिन्दी में स्वागत संदेश भेजे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 19वीं जी-20 शिखर बैठक में ट्रॉइका सदस्य के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भारत की सफल अध्यक्षता में जी-20 लोगों का जी-20 समूह बन गया है और ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को इसकी कार्यसूची में शामिल कर लिया गया है।
इस वर्ष ब्राजील ने जी-20 की अध्यक्षता संभाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने आशा व्यक्त की कि एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के दृष्टिकोण के अनुरूप अर्थपूर्ण चर्चा होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस अवसर पर वे विश्व के कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को और आगे बढाने के लिए चर्चा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री दूसरी भारत-कैरीकॉम शिखर बैठक के लिए कैरेबियाई भागीदार देशों के नेताओं से भी भेंट करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि शिखर बैठक से इन देशों को ऐतिहासिक संबंधों को नया रूप प्रदान करने और नये क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने का अवसर मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment