....

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ होने से छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा - विष्णुदत्त शर्मा


  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की। शर्मा ने खजुराहो से रीवा के मध्य विमान सेवा का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने नई दिल्ली से खजुराहो से रीवा के मध्य नई विमान सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए कहा कि इस विमान सेवा के शुरू होने से खजुराहो आने वाले पर्यटकों को और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। पर्यटन बढ़ने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और क्षेत्र का विकास भी तेजी से बढ़ेगा। भोपाल से रीवा होते हुए खजुराहो के मध्य हवाई सेवा शुरू हुई है। रीवा-खजुराहो-रीवा विमान सेवा की सौगात देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खजुराहो लाकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक आभार जताता हूं। इस दौरान खजुराहो में विधायक अरविन्द पटेरिया उपस्थित रहे।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंटकर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के कटनी जंक्शन व खजुराहो रेलवे स्टेशन पर विभिन्न विकास कार्यों और रेलमार्ग से आने वाले पर्यटकों व यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु आग्रह किया। शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय पर बधाई भी दी।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंटकर खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय शीघ्र शुरू करने का आग्रह कर शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ होने से विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा भी मिल सकेगी। इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment