....

आपकी जिंदगी बदलना भाजपा का लक्ष्य - शिवराज सिंह चौहान

 


केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को बुधनी विधानसभा के बायां, डोबी और नांदनेर में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया एवं रोड शो जनता का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकारें हैं, विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। याद रखिए, कांग्रेस के पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस फुस्सी बम है, कितनी भी आग लगाओ चलेगा नहीं। हरियाणा में भी नहीं चला, यहां भी नहीं चलेगा।


केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा बचपन से नाता रहा है। आपने मुझे विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री बनाया और जितना मुझसे हो सका, आपकी सेवा की। मेरे लिए यहां का कंकर-कंकर शंकर है और बूंद-बूंद नर्मदा जल है। यहां का बच्चा-बच्चा प्यारा है जन-जन दुलारा है। देश और विदेश में बरसों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता की क्या? भाजपा की सरकार ने यहां की सड़कों को तो शानदार बनाया ही है, जिसके बारे में कभी सोचा नहीं था, वो रेलसेवा भी मिलने वाली है। ये चमत्कार किया है भाजपा सरकार ने। आप बताइये, विकास के जितने काम भाजपा ने किए, कभी कांग्रेस ने किए थे क्या? केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मुझसे बहनों का दर्द देखा नहीं गया। उन्हें थोड़े से पैसों के लिए हाथ फैलाना पड़ता था। हमने लाडली बहना योजना शुरू की , ताकि बहनों की जिंदगी बदल जाए। लाड़ली बहना योजना से सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अनेक राज्यों की बहनों की जिंदगी बदल रही है, उन राज्यों में भी इस योजना को लागू किया गया है।


केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार अब हर महीने लाडली बहनों के खातों में पैसे आ रहे हैं। क्या कांग्रेस की सरकारों ने कभी एक पैसा भी बहनों के खातों में डाला था? लेकिन अब वही लोग वोट मांगने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। हमारी सरकार यहीं नहीं रुकने वाली, बल्कि अब हम लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। स्व सहायता समूहों के माध्यम से उनकी आय 10 हजार रुपये हर महीने तक करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार समर्पित है। सोयाबीन की कीमतें नीचे आ रही थीं, तो हमारी सरकार ने सोया तेल के आयात पर रोक लगा दी। धान की कीमतें नीचे न आएं, इसके लिए सरकार ने धान के निर्यात से रोक हटा दी। किसानों की बेहतरी के लिए जल्दी ही कई और निर्णय होने वाले हैं। कई लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में नहीं है, लेकिन मोदी जी ने तय किया है कि हर गरीब को पक्का मकान देंगे और उसके लिए सर्वे शुरू होने वाला है।


केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि आज आपसे एक निवेदन करने आया हूं। आपके विकास के लिए केंद्र में रहकर भी हरसंभव प्रयास करूंगा, लेकिन मेरी ताकत तब बढ़ेगी जब आप भारतीय जनता पार्टी और रमाकांत भार्गव जी को प्रचंड मतों से जिता दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रमाकांत भार्गव का नही है। यह मोदी जी का चुनाव है, शिवराजसिंह चौहान का चुनाव है, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव है और आप सभी का चुनाव है। सभी बहनों, भांजे-भांजियों से मेरा आग्रह है कि मतदान की तारीख तक लगातार सक्रिय रहें और प्रचार के काम में कोई कसर न रखें। इस चुनाव को जनता का चुनाव बना दें।


केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी की धरती पर मैंने बचपन गुजारा हूं। अपनों और भाजपा के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं। मैं आपके लिए नेता व मंत्री नहीं हूं, मैं आपके लिए सेवक, बेटा और परिवार का एक सदस्य हूं। आप मेरे लिए प्राण हैं, आपके पैर में कांटा चुभता है तो दर्द मुझे होता है। मैं आपके लिए हूं, यहां की बूंद-बूंद नर्मदा जल है, यहां का जन-जन मेरा परिवार है। यह मेरा संकल्प है कि जिउंगा तो आपके लिए और मरूंगा तो आपके लिए। आज डोबी वाले गवाह हैं कि जब नल के नाम पर टोंटी तक नहीं थी, लेकिन आज नर्मदा मैया का पानी हर घर में पहुंच रहा है।


नांदनेर में केन्द्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने उन्हें शामिल में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, घनश्याम चंद्रवंशी, मुकेश टंडन, राकेश शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment