....

पाइप बैण्ड में शासकीय माडल स्कूल भोपाल और क्राइस्ट चर्च जबलपुर बने विजेता


राज्य स्तरीय शालेय बैण्ड प्रतियोगिता का आयोजन कल भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित कैम्पियन स्कूल ग्राउण्ड में किया गया। पाइप बैण्ड विधा के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल, द्वितीय स्थान पर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जबलपुर रहे।


पाइप बैण्ड बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च बालिका विद्यालय जबलपुर प्रथम स्थान पर और शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल द्वितीय स्थान पर रहे। ब्रॉस बैण्ड बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट जोसफ स्कूल इटारसी और दीपक मेमोरियल अकादमी सागर द्वितीय स्थान पर रहे। ब्रॉस बैण्ड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सेंट जोसफ हायर सेकेण्डरी स्कूल ईदगाह हिल भोपाल और द्वितीय स्थान पर सेंट जोसफ हायर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी रहे। समापन समारोह में महापौर भोपाल मालती राय ने पुरस्कार वितरित किये।


राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता टीमों द्वारा पश्चिम क्षेत्र की जोन स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में सहभागिता की जायेगी। यह प्रतियोगिता 22 से 25 नवम्बर तक भोपाल में होगी। प्रतियोगिता में 6 राज्यों की टीमें शामिल होंगी। पश्चिम क्षेत्र की विजेता टीमों द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की जायेगी। राष्ट्रीय स्तर की विजेता और उप विजेता टीम नई दिल्ली में 26 जनवरी, 2025 गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में सहभागिता करेगी।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment