पंजाब में आयुष चिकित्सा पद्धति के विकास और संवर्धन के लिए वित्तीय सहायता देकर समर्थन कर रहा है केन्द्रीय आयुष मंत्रालय
केन्द्रीय आयुष मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत पंजाब में आयुष चिकित्सा पद्धति के विकास और संवर्धन के लिए राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान कर विभिन्न पहलों का समर्थन कर रहा है।
केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने लोकसभा में बताया कि पिछले पांच वर्षों में मंत्रालय ने राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं में प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार राज्य को लगभग 19 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं। हालांकि, वर्ष 2022-23 में राज्य को कोई धनराशि आवंटित नहीं की गई है।
जबकि, हरियाणा राज्य को पिछले पांच वर्षों में 102 करोड़ रुपये से अधिक और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है।
0 comments:
Post a Comment