'पठान' में शाहरुख-सलमान के ट्रेन सीक्वेंस ने युवा अभिनेताओं को किया निराश
आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच सुपरस्टार कई इंटरव्यू का हिस्सा बनते और कुछ बड़े और दिलचस्प खुलासे करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब आमिर ने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित साल 2023 की फिल्म 'पठान' को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान के ट्रेन सीक्वेंस पर बात की, साथ ही कुछ ऐसा कह दिया जिससे हर कोई दंग रह गया।
ट्रेन सीक्वेंस पर आमिर खान की टिप्पणी
अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में 'पठान' में शाहरुख खान और सलमान खान के ट्रेन सीक्वेंस पर टिप्पणी की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि इस सीन ने कई युवा अभिनेताओं को थोड़ा निराश कर दिया होगा। आमिर ने कहा, 'मुझे वह सीन वाकई में मजेदार लगा।'
युवा अभिनेता हुए निराश!
उन्होंने कहा, 'सभी युवा अभिनेता इस सीन को देखने के बाद थोड़े निराश जरूर हुए होंगे। हालांकि, आप सलमान और शाहरुख से भी निराश नहीं हो सकते हैं इसलिए क्या ही कर सकते हैं।' बताते चलें कि प्रतिष्ठित एक्शन सीन में शाहरुख और सलमान खलनायकों से लड़ते हैं, फिर उनके बाद भारतीय सिनेमा की बागडोर कौन संभालेगा, इस पर एक मनोरंजक चर्चा में शामिल होते हैं। 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
0 comments:
Post a Comment