सैय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधू क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ में, सैय्यद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी वी सिंधू, इरा शर्मा को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने इरा को एक कडे मुकाबले में 21-10, 12-21, 21-15 से पराजित किया। एक अन्य मैच में उन्नति हुड्डा ने पोर्नपिचा चोइकेवॉन्ग को 21-18, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
उधर, पुरूष सिंगल्स में भारत के मीराबा लुआंग मैसनाम और आयुष शेट्टी ने भी र्क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। मीराबा ने आयरलैंड के छठी वरीयता प्राप्त नहत गुयेन को 21-15, 21-13 से जबकि आयुष ने मलेशिया के जस्टिन होह को 21-12, 21-19 से हराया। आज बाद में लक्ष्य सेन अंतिम आठ के लिए इस्राइल के डेनियल डुबोवेंको से खेलेंगे।
0 comments:
Post a Comment