विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ब्रिसबेन में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज ब्रिसबेन में भारत के नये महावाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। डॉ जयशंकर ने इस अवसर पर कहा कि यह दूतावास क्वींसलैंड के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने, व्यापार बढाने, शैक्षिणक संपर्क का विस्तार करने और भारतीय मूल के लोगों को सुविधा पहुंचाने में योगदान देगा। उन्होंने इसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के निरंतर मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्थर करार दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि इस महावाणिज्य दूतावास से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से पिछले वर्ष किया गया वादा पूरा हो गया है।
उन्होंने क्वींसलैंड की गवर्नर डॉ. जीनेट यंग से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और क्वींसलैंड के बीच आर्थिक, व्यापार और निवेश सहयोग को मजबूत करने के अवसरों और तरीकों पर चर्चा की।
0 comments:
Post a Comment