....

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में ‘जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास’ विषय पर संगोष्ठी में लिया भाग

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में ‘जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास’ विषय पर संगोष्ठी में लिया भाग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में ‘जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। संगोष्ठी में मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज की परंपराओं, संस्कृति, रीति-रिवाज, तीज-त्यौहार और शासन द्वारा जनजातीय उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारीं साझा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए पीएम जन-मन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ये योजनाएं जनजातीय समुदायों के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय जननायकों के योगदान की याद में देशभर में तेरह से पंद्रह नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तेरह नवंबर को जशपुर जिले में आयोजित पदयात्रा की सफलता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment