....

कहीं आपका पति भी तो नहीं 'साइलेंट हसबैंड'


 एक शादीशुदा जिंदगी में खुशी होने के लिए प्यार और विश्वास होना भी बहुत जरूरी है। अच्छा कम्यूनिकेशन होने से शक, धोखा और मिसअंडरस्टैंडिंग के लिए कोई जगह नहीं होती है। एक दूसरे का हाल-ए-दिल पता होने से बेवजह के झगड़ों की वजह से दूरियां भी नहीं बढ़ती हैं। इसलिए कम्यूनिकेशन शादी को सफल बनाती है।


हालांकि कुछ महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके हसबैंड चुप-चुप रहते हैं। खुद तो बात करते नहीं और जवाब भी नहीं देते हैं। पति की खामोशी और इग्नोर करने का तरीका पत्नी के मन में कई सवाल खड़े कर देता है।

 यहां तक कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी बातें भी उनके जहन में आने लग जाती है। ऐसे में आपको साइलैंट हसबैंड के बारे में पता होना जरूरी है।‘साइलेंट हस्बैंड’ का मतलब है वह पति जो कम या बिल्कुल बात ना करें। 

स तरह के मर्द कभी भी इमोशन एक्सप्रेस नहीं करते हैं। ना तो कभी खुलकर अपनी बातों को शेयर करते हैं और ना ही इमोशन को जाहिर होने देते हैं। इतना ही नहीं कभी-कभी अपनी पत्नी की बातों को भी अनसुना कर देते हैं। 

इस तरह उनका कम्यूनिकेशन एक तरफा हो जाता है। कम्यूनिकेशन गैप होने की वजह से पत्नी अपने पति के दिल की बात को समझ ही नहीं पाती, नतीजन दोनों के लिए दूरिया बढ़ने लग जाती हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment