सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के विकास के लिए प्रतिबद्धः ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार देश में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद की 25वीं बैठक के उद्घाटन अवसर पर कही।
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि देश की लगभग 99 दशमलव तीन प्रतिशत मोबाइल आवश्यकताओं का निर्माण भारत में ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह बैठक दक्षिण एशियाई देशों के विनियामकों को मिलने, एकत्र होने और विचारों के साथ आगे आने का अवसर देगी। एशिया-प्रशांत दूरसंचार समुदाय के महासचिव मसानोरी कोंडो ने आकाशवाणी को बताया कि इस तीन दिवसीय बैठक का मुख्य एजेंडा दक्षिण एशियाई देशों के बीच अनुभवों और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करना है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि इस दौरान डिजिटल समावेशन और डिजिटल विभाजन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment