उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि अंगदान महादान है। इस पुनीत कार्य से कई जिंदगियों में आशा की नई रोशनी आ सकती है। कई परिवारों में नई खुशियों का संचार किया जा सकता है। बंसल अस्पताल में भर्ती बुदनी निवासी 73 वर्षीय ब्रेन डेड रोगी के लीवर, दोनों किडनी एवं आंखों के कॉर्निया का उनके परिजनों की सहमति से दान किया गया। उप मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने परिजनों के इस पुनीत कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वेच्छा से अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ने से अंगदान दाताओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अंगदान को समाज के प्रति अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए समन्वय में शामिल सभी चिकित्सकों और सम्पूर्ण टीम के प्रयासों की सराहना की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मृतक की एक किडनी बंसल अस्पताल में प्रत्यारोपित की गई है, जबकि दूसरी किडनी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में दान की गई, जहाँ इसे आयुष्मान कार्डधारक मरीज को प्रत्यारोपित कर एम्स ने अपना पहला कैडवरिक ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा। मृतक की आंखें एम्स के आई बैंक को भी दान की गई। भोपाल में लीवर ट्रांसप्लांट के लिए मरीज नहीं मिलने पर मृतक का लीवर शेल्वी हॉस्पिटल, इंदौर में भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment