....

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव 9 दिसंबर को

 मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव 9 दिसंबर को

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उप-निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मतदान नौ दिसंबर को होगा। नगरीय निकायों में नगर निगम रीवा में वार्ड-10 और नगर परिषद जैतहरी में वार्ड-6 के पार्षद पद के लिए निर्वाचन होना है। वहीं, पंचायतों में 4360 पंच और दो सरपंच पद के लिए चुनाव होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ नाम निर्देशन-पत्र 18 नवंबर से लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र 25 नवंबर तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर को होगी।


अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान नगरीय निकायों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक और पंचायतों में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक होगा।

12 दिसंबर को होगी नगरीय निकायों को मतगणना

मतगणना नगरीय निकायों में 12 दिसंबर को सुबह नौ बजे से होगी। पंच पद के लिए मतगणना मतदान केंद्र पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंच पद के लिए मतगणना 13 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय पर सुबह आठ बजे से होगी।

फारेंसिक जांच में भी कोदो की फफूंदयुक्त फसल को ही माना हाथियों की मौत का कारण

भोपाल। हाथियों की मौत को लेकर राज्य फारेंसिक लैब सागर की भी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कीटनाशकों की पुष्टि नहीं हुई है, अधिक मात्रा में फंगस लगी कोदो फसल खाने से ही हाथियों की मौत हुई। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि राज्य फारेंसिक प्रयोगशाला सागर से मृत हाथियों के विसरा नमूनों की विषाक्तता रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment