वैष्णो देवी मंदिर में इस साल अब तक 86 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने यात्रा की
इस साल अब तक जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में 86 लाख से अधिक तीर्थयात्री आ चुके हैं। दिसंबर के अंत तक तीर्थयात्रियों की संख्या 95 लाख को पार कर जाने की उम्मीद है।
त्यौहार के सीजन के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या चरम पर थी, अकेले अक्टूबर में 8 लाख 74 हजार छह सौ 57 श्रद्धालु आए थे। अक्टूबर में औसतन 14 हजार से 18 हजार के बीच प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिवाली और अन्य त्यौहारों के बाद बढ़कर 28 हजार से 38 हजार के बीच हो गई।
1986 में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा प्रबंधन अपने हाथ में लेने के बाद से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है, उस समय केवल 13 लाख 95 हजार श्रद्धालु ही आए थे। तब से, संख्या ऐतिहासिक ऊंचाइयों को छू चुकी है, जिसमें 2012 में एक करोड चार लाख करोड़ आगंतुक शामिल हैं।
बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में वृद्धि ने मंदिर की लोकप्रियता में और वृद्धि की है। हाल ही में किए गए कार्यों में माता वैष्णो देवी भवन में एक स्काईवॉक, एक पुनर्निर्मित पार्वती भवन, दुर्गा भवन, नए सामुदायिक रसोई और रेलवे पंजीकरण केंद्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कटरा के बेस कैंप में अब एक अत्याधुनिक कॉल सेंटर है जो चौबीसों धंटे संचालित होता है, जो दुनिया भर के तीर्थयात्रियों से प्रतिदिन लगभग दो हजार पांच सौ कॉल संभालता है।
0 comments:
Post a Comment