....

पेंशनभोगियों को 77 लाख से ज्यादा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट हुए जारी : केंद्र सरकार

 


पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए ‘जीवन प्रमाण पत्र’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विज़न है। पेंशन वितरित करने वाले बैंक, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, रक्षा लेखा महानियंत्रक, रेल मंत्रालय, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग, आईआईपीबी, यूआईडीएआई और पेंशनभोगी कल्याण संघ पेंशनभोगियों के सभी प्रमुख हितधारक डिजिटल सशक्तिकरण के विज़न को साकार करने के लिए पूरी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।


पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 6 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, नई दिल्ली में पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 का शुभारंभ किया। 1-30 नवंबर, 2024 तक भारत के 800 शहरों/कस्बों में डीएलसी अभियान 3.0 आयोजित किया जा रहा है। 800 शहरों/जिलों में 1-17 नवंबर, 2024 तक 1575 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें देश भर में 1.8 लाख डाकिए तैनात किए गए हैं।


इस अभियान में, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग सभी पेंशनभोगियों के बीच डीएलसी-फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सभी प्रयास कर रहा है। इसके लिए कार्यालयों और सभी बैंक शाखाओं/एटीएम में बैनर/पोस्टर लगाए गए हैं। सभी बैंकों ने अपनी शाखाओं में समर्पित कर्मचारियों की एक टीम बनाई है, जिन्होंने अपने स्मार्ट फोन में वांछित ऐप डाउनलोड किए हैं। ये कर्मचारी पेंशनभोगियों द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए इस तकनीक का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहे हैं। यदि पेंशनभोगी बुढ़ापे/बीमारी/कमजोरी के कारण शाखाओं में नहीं जा पाते हैं, तो बैंक अधिकारी उपरोक्त उद्देश्य के लिए उनके घर/अस्पताल भी जा रहे हैं।


पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन इस अभियान को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। उनके प्रतिनिधि पेंशनर्स को अपने नजदीकी कैंप स्थलों पर जाकर अपने डीएलसी जमा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग के अधिकारी भी देश भर में प्रमुख स्थानों पर जाकर पेंशनर्स को उनके जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विभिन्न डिजिटल तरीकों के इस्तेमाल में सहायता कर रहे हैं और प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।


परिणामस्वरूप, डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) अभियान 3.0 ने दूसरे सप्ताह के अंत तक उल्लेखनीय प्रगति की है, और देश भर में पेंशनभोगियों को सुविधा और पहुंच लाने के अपने मिशन में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। अभियान ने 3.0 अभियान के शुभारंभ के दूसरे सप्ताह के अंत तक 77 लाख से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक तैयार किए हैं , जिनमें से 90 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1,77,153 पेंशनभोगी और 80-90 वर्ष की श्रेणी के 17,212 पेंशनभोगी अपने घर/स्थान/कार्यालयों/शाखाओं से आराम से अपने डीएलसी जमा कर सके। यह अविश्वसनीय गति हमारे पेंशनभोगियों, बैंकिंग संस्थानों और सरकारी एजेंसियों की डिजिटल रूप से सशक्त भारत के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। सभी स्थानों पर सभी हितधारकों, विशेषकर बीमार/बहुत बुजुर्ग पेंशनभोगियों में काफी उत्साह देखा गया है।


अभियान की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:- मेगा कैंप: अभियान के तहत 4 मेगा कैंप आयोजित किए गए, जिनमें से 2 दिल्ली (4-5 नवंबर), 1 बेंगलुरु (8 नवंबर) और 1 हैदराबाद (12 नवंबर) में आयोजित किए गए, जिसमें सभी हितधारकों ने हिस्सा लिया। पीपीडब्ल्यू सचिव ने इन सभी कैंपों में भाग लिया और पेंशनभोगियों को एलसी जमा करने के लिए डिजिटल तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।


बैंकवार उपलब्धियां: एसबीआई और पीएनबी महीने भर चलने वाले अभियान के दूसरे सप्ताह के अंत तक 9 लाख से अधिक डीएलसी बनाकर अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं , जबकि केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमशः 1 लाख और 57,000 डीएलसी बनाकर प्रभावशाली प्रदर्शन दर्ज किया है।


राज्यवार प्रगति: महाराष्ट्र 10 लाख से अधिक प्रमाण-पत्र जारी करके सबसे आगे रहा , उसके बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल ने 6-6 लाख प्रमाण-पत्र जारी किए। उत्तर प्रदेश ने भी 5 लाख से अधिक डीएलसी जारी करके अच्छा प्रदर्शन किया है।


विभागीय योगदान: रक्षा विभाग ने 21 लाख डीएलसी जारी किए, जबकि दूरसंचार विभाग ने 3.1 लाख डीएलसी जारी किए । सिविल विभागों ने भी 3.4 लाख से अधिक प्रमाण पत्र जारी करके महत्वपूर्ण योगदान दिया ।


आईपीपीबी का प्रदर्शन: आईपीपीबी ने अभियान के दूसरे सप्ताह के अंत तक 4.4 लाख डीएलसी तैयार किए। आईपीपीबी ने सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


फेस ऑथेंटिकेशन: फेस रिकॉग्निशन जैसी उन्नत प्रमाणीकरण विधियों ने 24 लाख प्रमाणपत्रों में योगदान दिया, जो कुल डीएलसी का 34 प्रतिशत है। डीएलसी 

अभियान 3.0 के तहत फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से प्रस्तुत डीएलसी में 204 गुना वृद्धि हुई है।


यह अभियान प्रत्येक पेंशनभोगी के लाभ के लिए डिजिटल उपकरणों का उपयोग करने के लिए डीओपीपीडब्‍ल्‍यू की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सभी हितधारकों ने इस अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया। यह गति डीएलसी अभियान 3.0 को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए जारी रहेगी।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment