उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन करेंगे
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। 18 नवंबर तक चलने वाले समारोह में साहित्यिक और कलात्मक विरासत को संजोने वाले कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान महाकवि कालिदास के साहित्य समेत कई और विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समारोह में वर्ष 2022-23 का कालिदास अलंकरण सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment