....

प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया

 प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता जनजातीय समुदायों के लिए शिक्षा, उपचार और रोजगार रही है और यह सरकार की योजनाओं से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्‍यम से जनजातीय समुदायों को मुख्यधारा में शामिल किया है। Bu मोदी ने कहा कि उनकी सरकार सिकल सेल रोग को समाप्‍त करने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है।


 


उन्‍होंने कहा कि सात सौ से अधिक एकलव्य स्कूल, आदिवासी अनुसंधान केंद्र और विश्वविद्यालय खोले गए हैं। प्रधानमंत्री आज बिहार के जमुई जिले से 6600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जनजातीय समुदाय की विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनजातीय समुदाय की पारंपरिक और लोक चिकित्सा को संरक्षित किया है और अब विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ मिलकर इसे सुव्यवस्थित करने के लिए काम कर रही है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment