....

सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास समेत 50 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में शामिल, वीडी शर्मा के समक्ष ली सदस्यता


 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष मंगलवार को  भाजपा प्रदेश कार्यालय में मध्यप्रदेश सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने अपने 50 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि हमारी पार्टी में राजनीतिक सुचिता अहम है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में राष्ट्र का पुननिर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। हमारे संगठन पर्व के इस अभियान में मध्यप्रदेश के सेन समाज के अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास सहित समाज के 50 से अधिक पदाधिकारियों ने मिस कॉल के माध्यम से मंगलवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, मैं उन्हें शुभकामना एवं बधाई देता हूं।


इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक ललिता यादव, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया एवं अजय धवले उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment