....

26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की आई.सी.जी. ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई

 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की आई.सी.जी. ने नई दिल्ली में बैठक बुलाई

भारतीय तटरक्षक बल-आई.सी.जी. ने कल नई दिल्ली में 26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना की बैठक बुलाई। आई.सी.जी. के महानिदेशक परमेश शिवमणि ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने भारतीय जलक्षेत्र में तेल रिसाव से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए देश की तैयारियों की समीक्षा की। श्री शिवमणि ने कहा कि समुद्री तेल और रासायनिक रिसाव सहित क्षेत्रीय खतरों से निपटने के लिए भारतीय तटरक्षक बल प्रतिबद्ध है। उन्होंने साझेदारी को मजबूत करने और नई प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए विभिन्न हितधारकों के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में विभिन्न मंत्रालयों, केंद्र और राज्य सरकारों, बंदरगाहों और तेल प्रबंधन एजेंसियों के 80 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment