....

2003 में राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले के दम पर ऑस्ट्रेलिया के चटाई थी धूल

 2003 में राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले के दम पर ऑस्ट्रेलिया के चटाई थी धूल

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के लिए यह दौरा बहुत अहम होने जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन का जिक्र होता है, तो 2003-04 सीरीज का एक टेस्ट मैच जरूर याद आता है, जहां राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले के दम पर कंगारुओं को हरा दिया था। 


यह मुकाबला 12 से 16 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रिकी पोंटिंग के दोहरे शतक (242 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 556 रन बनाए।

भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 5 विकेट लिए। वहीं अजित अगरकर और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट बांटे। जवाब में टीम इंडिया ने द्रविड़ और लक्ष्मण की बैटिंग के बदौलत 523 रन बनाए।

द्रविड़ ने 233 रन की पारी खेली, जबकि वीवीएस लक्ष्मण ने 148 रन जोड़े। इस तरह 33 रन की लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। आगरकर की शानदार गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 196 रन पर आउट हो गई।

आगरकर ने 16.2 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट लिए। इस तरह टीम इंडिया को 230 रन का टारगेट मिला, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। द्रविड़ ने दूसरी पारी में भी नाबाद 72 रन बनाए।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment