भारत ने अमेरिका के कोलोराडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण समेत 17 पदक जीते
भारत ने अमरीका के कोलरेडो में अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता के पुरुष और महिला वर्गों में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण सहित 17 पदक जीते हैं। भारतीय दल में 9 पुरुष और 10 महिलाओं सहित 19 मुक्केबाज शामिल हैं जिनमें से 12 फाइनल तक पहुंच चुके हैं और हर महिला मुक्केबाज एक पदक जीतने में सफल रही है। भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतनेवालों में हेमंत सांगवान इकलौते पुरुष मुक्केबाज हैं जबकि महिलाओं में कृषा वर्मा, पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही हैं। भारत अब मुक्केबाजी में अपनी खास जगह बनाने का प्रयास कर रहा है। 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में इस खेल को शामिल किये जाने की उम्मीद है।
0 comments:
Post a Comment