आमिर खान की बहन निखत खान अब टीवी पर दिखाएंगी अपनी दमदार अदाकारी का जादू
स्टार प्लस अपने दिलचस्प और एंगेज कंटेंट के लिए जाना जाता है, जो गहरी भावनाओं के जरिए दर्शकों से जुड़ते हैं. चैनल के पास ऐसे शो का एक बेहतरीन सिलेक्शन है, जो न साफ एंटरटेनमेंट करने का लक्ष्य रखते हैं बल्कि खास और सार्थक कहानियों के साथ दर्शकों को प्रेरित करने की भी कोशिश करते हैं.
अब, स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक नया शो "दीवानियत" लेकर आ रहा है, जो उन्हें बहुत पसंद आएगा. इस शो में विजयेंद्र कुमेरिया और कृतिका सिंह यादव मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे, और नवनीत मलिक भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि इस शानदार कास्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन, एक्ट्रेस निखत खान का नाम भी शामिल हो गया है
'दीवानियत' में अहम रोल प्ले करती दिखेंगी आमिर खान की बहन
जी हां आमिर खान की बहन निखत खान 'दीवानियत' में नजर आएंगीं. ये दर्शकों के लिए एक खास सरप्राइज होगा. इस शो की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इसके टेलीकास्ट होने का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं निखत खान के बारे में बात करें तो वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक जानी-मानी हस्ती हैं. निखत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख खान की पठान सहित मिशन मंगल और तान्हाजी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपनी दमादार एक्टिंग से दर्शकों पर गहरा असर डाला है.
कब टेलीकास्ट होगा 'दीवानियत'
ये कहना गलत नहीं होगा की कास्ट में शामिल होने के साथ, निखत खान शो की अपील को बढ़ाएंगी.कॉकक्रो और शैका एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस 'दीवानियत' जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है. वहीं शो को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है. खासतौर पर आमिर खान की बहन निखत के 'दीवानियत' में जुड़ने से 'दीवानियत' के टेलीकास्ट होने का फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये शो लोगों को कितना पसंद आता है.
0 comments:
Post a Comment