ईरान के सैन्य ठिकानों पर इस्रायल के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में बढ़ा तनाव
ईरान के सैन्य ठिकानों पर इस्रायल के हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, राजधानी तेहरान में कई बड़े धमाके हुए हैं। अभी इससे हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।
इस्राइल की सेना के अनुसार, ये हमले ईरान की ओर से 1 अक्टूबर को बैलेस्टिक मिसाइल से हुए हमले के जवाब में किए गए हैं। सेना ने कहा कि ईरान और इसके समर्थक पिछले वर्ष से ही इस्रायल पर हमले कर रहे हैं जिनमें ईरानी सरज़मीं से हुआ सीधा हमला भी शामिल है।
इस बीच, सीरिया की मीडिया ने कहा है कि इस्रायली सेना ने सीरिया के सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है। ईरान ने गजा में इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच हाल के महीने में इस्राइल पर बैलेस्टिक मिसाइल से दो हमले किए थे। इस बीच, अमरीका ने ईरान पर हुए हमले में किसी भी तरह की भागीदारी से इनकार किया है।
ईरान पर यह हमला उस समय हुआ है, जब अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पश्चिम एशिया का दौरा पूरा कर स्वदेश लौट गए हैं। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इस्राइल को ऐसी कोई कार्रवाई न करने के लिए आगाह किया था जिससे इस क्षेत्र में संघर्ष बढ़े।
0 comments:
Post a Comment