....

भाजपा प्रत्याशी पहले बैंक में थे जिसे उन्होंने डुबो दिया और खुद तैर गये, राजकुमार पटेल खुद डूब कर जनता को तैराने वाले हैं : जीतू पटवारी

 


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल बुधनी विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में बुधनी विधानसभा क्षेत्र के चकल्दी से अपना सघन जनसंपर्क प्रारंभ किया। पटवारी ने विधानसभा क्षेत्र के तजपुरा निपानिया, सतराना, सोसायटी टप्पर, नंदगांव, राला, नसरूल्लागंज, बोरखेड़ाकला, गिल्लौर, सेमलापानी कदीम, निम्नागांव, खरसानिया, छिंदगांव मौजी, भादाकुई, लाड़कुई सहित अन्य ग्रांमीण अंचलों में कांग्रेस प्रत्याषी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुये जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याषी को विजयी बनाने की अपील की।


पटवारी ने कहा कि बुधनी की जनता शिवराज को वोट इसलिए देती थी कि वे मुख्यमंत्री थे, लेकिन अब में मुख्यमंत्री नहीं रहे अब भार्गव यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। आज भाजपा के प्रत्याशी बने भार्गव पहले बैंक की नौकरी करते थे, जिन्होंने बैंक को डुबो दिया और खुद तैर गये। पटवारी ने कहा कि हमारे कांग्रेस के प्रत्याषी अनुभवी, सहज, सरल और सभी के दुःख दर्द को समझने वाले राजकुमार पटेल हैं, जो पहले विधायक और मंत्री भी रह चके हैं, जिन्होंने आपके बीच रहकर सेवा की है। पटले ऐसे नेता हैं जो खुद डूब जायेंगे लेकिन जनता को नहीं डूबने देंगे।


पटवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों, महिलाओं से किये वादे पूरे नहीं किये। किसानों से 2700 रूपये गेहूं का और 3100 रूपये धान का समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया हैं। इतना ही नहीं महिलाओं को 3000 रूपये देने का वादा किया और 1250 में सिमट गई, वहीं लाखों महिलाओं के नाम अपात्र बनाकर हटा दिये गये हैं।


पूरे प्रदेश की स्थिति भयावह बनी हुई हैं, प्रदेष में महिलाओं पर अत्याचार की जो घटनाएं सामने आ रही है, उससे प्रदेश देष दुनिया में शर्मसार हो रहा है। अबोध बच्चियों के साथ आये दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है प्रदेष में कानून व्यवस्था बची ही नहीं है। डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों पर दायित्व लेकर बैठे हैं और दोनों दायित्व ही उनसे सही से सभंल नहीं रहे हैं। प्रदेश को गृह विभाग संभालने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री को गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बना प्रदेष में बना देना चाहिए।


पटवारी ने कहा कि षिवराजसिंह जब मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापंम कांड हुआ, जिसमें लाखों बच्चों का भविष्य अधंकारमय हुआ। इतना ही नहीं जितनी भी परीक्षाएं हुई सभी में घोटाले सामने आये, पीपर लीक मामले में भी बड़ा घोटाला हुआ।


इस अवसर पर कांग्रेसनेता शैलेन्द्र पटेल, राजकुमार केलू उपाध्याय, राजीव गुजराती, विवेक त्रिपाठी, आनंद जाट, विक्रम मस्ताल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन श्री पटवारी के साथ जनसंपर्क के दौरान उपस्थित थे।    


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment