छत्तीसगढ़ में एम्स, रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए चिकित्सा की आधुनिकतम तकनीकों का उपयोग किया जाना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों से अह्वान किया कि वे वंचित वर्ग की सेवा के कार्य को प्राथमिकता दें। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले एक दशक के दौरान देशवासियों को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज प्रदान करने के लिए अनेक कदम उठाए गये हैँ।
0 comments:
Post a Comment