....

रबी की फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी में बढ़ोतरी

 रबी की फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी में बढ़ोतरी

केंद्र सरकार ने आज विपणन सत्र 2025-26 के लिए रबी की फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य-एमएसपी में बढ़ोतरी की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में नई दिल्‍ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि रेपसीड और सरसों की फसलों में अधिकतम तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी की गई है। वहीं मसूर दाल में दो सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। उन्‍होंने बताया कि चने का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दो सौ दस रुपये प्रति क्विंटल और गेंहू का एक सौ 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है।


सूचना और प्रसारण मंत्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार ने उत्तर प्रदेश में गंगा नदी पर रेल और सड़क पुल सहित वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय मल्‍टी ट्रेकिंग परियोजना को भी मंजूरी दी है। उन्‍होंने कहा कि यह मार्ग कैनेक्‍टीविटी को आसान करेगा, लॉजिस्टिक्स कीमत कम करेगा, तेल के आयात और कार्बन उत्‍सर्जन को भी कम करेगा। उन्‍होंने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत दो हजार छह सौ 42 करोड रुपये होगी।

सूचना और प्रसारण मंत्री वैष्‍णव ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्‍ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि की भी घोषणा की है। उन्‍होंने बताया कि भत्‍ते में वृद्धि का लाभ 49 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 64 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को मिलेगा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment