बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटो पर उप चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। 25 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। इनकी संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी और 30 अक्टूबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 13 नवम्बर को एवं मतगणना 23 नवम्बर को होगी। इस बीच दोनों सीटों पर चुनाव के लिए तैयारियां जारी है।
सीहोर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में कल उप निर्वाचन के लिए बैठक आयोजित कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि सीहोर जिले की सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 363 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। क्षेत्र में वर्तमान में 2 लाख 76 हजार 591 मतदाता हैं।
विजयपुर विधानसभा के लिए नामांकन फार्म एसडीएम कार्यालय में आज से भरे जायेगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल ने जनपद पंचायत परिसर में आयोजित बीएलओ की बैठक में कहा कि मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएं चॉक-चौबंद कर ली जायें तथा स्वीप गतिविधियों के तहत बीएलओ मतदान केन्द्र अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित करें।
0 comments:
Post a Comment