केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन ने पेरिस समझौते पर विकसित और विकासशील देशों के बीच प्रभावी सहयोग का किया आह्वान
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन संधि और पेरिस समझौते पर विकसित और विकासशील देशों के बीच प्रभावी सहयोग का आह्वान किया है। वाशिंगटन में, जी20 देशों के वित्त, पर्यावरण और विदेश मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की वार्षिक बैठक में वित्त मंत्री सीतारामन ने समानता और साझा दायित्व के सिद्धांतों पर जोर दिया।
वित्त मंत्री ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के सहयोगी प्रयासों के लिए ब्राजील को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने और बहुपक्षीय विकास बैंकों को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों का भारत समर्थन करता है। उन्होंने विकासशील देशों की जरूरतों के अनुरूप जलवायु परिवर्तन संबंधी नए सामूहिक लक्ष्य तक करने पर बल दिया।
0 comments:
Post a Comment