....

महात्मा गांधी के विचारों को कभी भी कोई मिटा नहीं पाया और न ही मिटा पायेगा : जीतू पटवारी


 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर पर आज कांग्रेसजनों ने उनका पुण्य स्मरण कर उनके बताये गये सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुरानी विधानसभा मिंटो हाल परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर और परिसर के पास पूर्व प्रधानमंत्री पंड़ित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। पटवारी सहित कांग्रेसजनों ने वहां पर बैठकर महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव वजंति तेरे कहिये का भजन गायन कर प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रदेशवासियों से आव्हान किया।


पटवारी ने कहा कि आज का दिन देश-दुनिया के इतिहास में ना कभी भूला जायेगा और ना ही कभी भुलाया जायेगा। गांधी जी के विचारों से ही आज देश आर्थिक तरक्की, सामाजिक तरक्की की ओर बढ़ा है। महात्मा गांधी के विचारों को कभी भी कोई मिटा नहीं पाया और न ही मिटा पायेगा। दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहां महात्मा गांधी जी की प्रतिमा नहीं हो दुनिया में यदि सबसे ज्यादा विचार को लेकर, संस्कार को लेकर पढ़ा-लिखा गया है तो वह महात्मा गांधी के ही विचार हैं औ जब तक सृष्टि रहेगी जब तक उनके विचारों को ना कोई मिटा सकता है ना कोई बदलाव कर सकता है।


पटवारी ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने में कांग्रेस पार्टी के एक एक सिपाही का योगदान बड़ा योगदान होना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी जी 4000 किलोमीटर पैदल चले, वह महात्मा गांधी का ही विचार था, जिसमें सत्य है, प्रेम, भाईचारा है, मोहब्बत है। जब राहुल गांधी की जाति जनगणना की बात करते हैं तो यह विचार एक जाति को आगे बढ़ाने का। यह विचार महात्मा गांधी का विचार था जिसमें देश में समानता, सहिष्णुता, सद्रभाव और सौहार्द और सामाजिक न्याय की बात की गई है, कुछ समाज ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है तो फिर देश की सरकार उनकी सहायता नहीं करेगी तो कौन करेगा।


पटवारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जन-जन तक पहुंचायें और जो उनके विचार के विरोध में है, जो महात्मा गांधी के विचारों की हत्या करना चाहता है उसके खिलाफ हर तरह से मुखर होकर आवाज उठायें। आज एक और महापुरुष पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करने का दिन है, जिन्होंने इस देश में हरित क्रांति लाने के लिए नारा दिया ‘जय जवान जय किसान’ जिस तरह देश की रक्षा का जितनी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य सैनिक कार्य करता है, उतनी ही शक्ति के साथ हर प्राणी तक अन्न पहुंचाने के लिए  किसान भी काम करता है, हमें महात्मा गांधी जी के विचारों के साथ किसानों का भी सम्मान करना होगा तभी महात्मा गांधी के विचारों को हम सब आत्मसात सकते हैं।


प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने महात्मा गांधी के विचारों और उनके द्वारा देश को आजादी दिलाने में निभायी गई भूमिका पर आध्यामिक और सांस्कृति मनोवृत्ति से प्रकाश डालते हुये उपस्थित कांग्रेसजनों के मन मस्तिष्क में महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और सद्भाव के मार्ग को उकेरने का बहुत ही सुंदरता से व्याख्यान किया।  


नायक ने कहा कि महात्मा गांधी ने मानवीय शोषण के खिलाफ आंदोलन चलाया, व्यक्ति को आजादी से जीने का, रहने का अधिकार है दिलाया। महात्मा गांधी का विचार समय से ऊपर है कोई भी व्यक्ति जब अपने से ऊपर उठता है तो विचार बन जाता है, आंदोलन बन जाता है, महात्मा गांधी संसार की समस्त जाति के लिए एक विचार है, महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर राष्ट्र निर्माण की नींव रखी।  


इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारीगण सर्वश्री राजीव सिंह, विभा पटेल, दीपचंद यादव, जे.पी. धनोपिया, प्रवीण सक्सेना, अरूण श्रीवास्तव, रवि सक्सेना, अब्बास हफीज, जितेन्द्र मिश्रा, फरहाना खान, शबिस्ता-आसिफ जकी, जहीर अहमद, राजलक्ष्मी नायक, अभिनव बरोलिया, स्वदेश शर्मा, अवनीश बुंदेला, आनंद जाट, रवि वर्मा, अमित शर्मा, अपराजिता पांण्डेय, प्रदीप अहिरवार, रविन्द्र झूमरवाला, संतोष कंसाना, जयश्री हरिकरण, बीएस शर्मा, मोहन मीणा, महेश मालवीय, महक राणा, हैदरयार खान, ए.बी. खान, वी.के. बाथम, विजय सिरवैया, सुरेश पंथी, मुजफ्फर अली सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उक्त तीनों स्थानों पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment