BCCI ने रिटेंशन को लेकर दिया बड़ा अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करनी थी लेकिन अब BCCI ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबित 15 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी लिस्ट जारी करनी होगी। मतलब 7 नवंबर लिस्ट जारी करने का आखिरी दिन होगा। इस बार एक फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका है, जिसमें से 4 कैप्ड और 2 अनपैक्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। कुल 6 रिटेंशन में एक उनकैप्ड खिलाड़ी होना जरूरी है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुनकर 6 खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। इसके अलावा ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था। रिटेंशन में अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। हालांकि अगर कोई फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ी रिटेन कर लेती है तो उसके 75 करोड़ ऑक्शन से पहले ही खत्म हो जाएंगे और सिर्फ 45 करोड़ लेकर वे मेगा ऑक्शन में बैठेंगे। शायद ही ऐसी कोई फ्रेंचाइजी हो, जो 75 करोड़ रुपए ऑक्शन से पहले खर्च करेगी।
0 comments:
Post a Comment