दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए उत्तर रेलवे ने आज से 7 नवंबर तक 195 विशेष फेरों की व्यवस्था की
दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए, उत्तर रेलवे ने आज से 7 नवंबर तक 195 विशेष फेरों की व्यवस्था की है। यह सेवा मुख्य रूप से नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों से देश के पूर्वी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध होगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने आकाशवाणी को बताया कि इस वर्ष 1 लाख 70 हजार से अधिक अतिरिक्त सीट उपलब्ध होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अनारक्षित श्रेणी में लगभग चौवन हजार अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं। श्री वर्मा ने कहा कि बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर जाने वाली सभी विशेष रेलगाडियां प्लेटफार्म नंबर 16 से रवाना होंगी।
0 comments:
Post a Comment