इस बार हंसाएगी कम और डराएगी ज्यादा भूल भूलैया 3
एक नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म भूल भूलैया 3 के प्रमोशन के लिए बालीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में फिल्म और करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं।
कार्तिक ने बताया कि इस बार फिल्म में हॉरर सीन ज्यादा रखे गए हैं, जबकि कॉमेडी का हिस्सा कम रहेगा। इस दौरान उन्होंने फिल्म के लिए वजन बढ़ाने जैसी अफवाहों का भी खंडन किया। फिल्म में माधुरी दीक्षित और तब्बू के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना बेहतर था।
कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी दोनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी का भी रोल है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा मार्च 2023 में की गई थी।
0 comments:
Post a Comment