....

सीनियर आईएएस अनुराग जैन नए मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव


 आखिरकार मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव पद पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है। राज्य शासन ने दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाया है। मध्य प्रदेश के 35वें मुख्य सचिव आईएएस अनुराग जैन होंगे। वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे। 


अनुराग जैन 1989 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव पद की कार्यभार संभाल रहे हैं। अनुराग जैन मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। अनुराग जैन बेहद होनहार और काबिल अफसर माने जाते हैं और प्रदेश से लेकर केंद्र तक महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्हें प्रधानमंत्री की पसंद का अधिकारी माना जाता है। उन्होंने 1986 में आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ऑनर्स की डिग्री हासिल की। लंबे-चौड़े प्रशासनिक अनुभव वाले सीएस को खेलकूद का भी बहुत शौक है। टेनिस, टेबल टेनिस और क्रिकेट खेलना उन्हें खासा पसंद है।  

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment