....

एलीट आरईसी कम्बाइंड राष्ट्रीय टेलेन्ट हंट बॉक्सिंग प्रोग्राम 2024 रोहतक में


 राष्ट्रीय टेलेन्ट हंट बॉक्सिंग प्रोग्राम 2024 का आयोजन साई एन.बी.ए. रोहतक (हरियाणा) में किया गया। दिनांक 06 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक एलीट आरईसी कम्बाइंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी मलिका मौर ने महिला 50 किग्रा भारवर्ग में मुक्केबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


रोहतक में आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल अकादमी की खिलाड़ी मलिका मौर द्वारा खेले गये मुकाबलों में प्री-क्वार्टर बाउट मुकाबले में महाराष्ट्रा को 5-0 से, क्वार्टर फायनल बाउट मुकाबले में सिक्किम को 5-0 से, सेमीफायनल बाउट मुकाबले में हरियाणा को 5-0 से, फायनल बाउट मुकाबले में हरियाणा को 5-0 से परास्त किया।


खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी की बॉक्सर मलिका मौर द्वारा अर्जित इस खेल उपलब्धि की सराहना करते हुये बधाई दी है। बॉक्सिंग खिलाड़ी मलिका मौर म.प्र. राज्य बाक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल और सहा प्रशिक्षक नेहा कश्यप के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत् है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment