भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर रिन्यू सदस्यता कराई। नड्डा ने आडवाणी को भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्यता नवीनीकरण की प्रति सौंपी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी संगठन के लिए आडवाणी का अटूट समर्पण कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करता है। इसके लिए वो आडवाणी के आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद रहीं. उनकी भी सदस्यता रिन्यू हुई है।
नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मुरली मनोहर जोशी से भी भेंट कर सदस्यता नवीनीकरण की प्रति दी। नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और हमारे मार्गदर्शक आदरणीय मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर भेंट की और 'भाजपा- राष्ट्रीय सदस्यता अभियान' के अन्तर्गत सदस्यता नवीनीकरण की प्रति दी। जनसेवा व राष्ट्रोत्थान को समर्पित आपका जीवन हम कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है।
0 comments:
Post a Comment