....

विष्णुदत्त शर्मा शहीद के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम संस्कार में हुए शामिल


 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम हरदुआ निवासी सेना के जवान प्रदीप पटेल के शहीद होने पर उनके निवास पहुंचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार को ढांढस बंधाया। अंतिम संस्कार में कटनी जिले के प्रभारी मंत्री रावउदय प्रताप सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक, विधायक प्रणव प्रभात पाण्डे, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन, पूर्व महापौर पीतांबर टोपनानी उपस्थित रहे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 24 वर्षीय प्रदीप पटेल कटनी जिले के हरदुआ गांव के बेटे ही नहीं मध्यप्रदेश के लाड़ले वीर सपूत थे। उनके निधन से हम सब व पूरा देश और मध्यप्रदेश स्तब्ध है। यह घटना दुःखद है, लेकिन हमें अपने देश और देश की सेना पर गर्व है और हमेशा रहेगा। शहीद वीर सपूत प्रदीप पटेल के साथ पूरी भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश की सरकार खड़ी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि घर के इकलौते बेटे के शहीद होने से हम सब दुखी हैं, लेकिन शहीद के परिवार को मध्यप्रदेश सरकार सभी शासकीय सुविधाएं देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि देने की घोषणा की है। इसके साथ शहीद के परिवार को मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment