केरल का फसल उत्सव ओणम पूरे संयुक्त अरब अमीरात में हर्षोल्लास के साथ मनाया
केरल का फसल उत्सव ओणम पूरे संयुक्त अरब अमीरात में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज इस उत्सव का पहला दिन ‘उथरादम’ मनाया जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी संख्या में केरल के लोग रहते हैं। इस तरह ओणम संयुक्त अरब अमीरात के अत्यधिक प्रतीक्षित सांस्कृतिक उत्सवों में से एक बन चुका है। यह देश के समृद्ध बहु-संस्कृतिवाद को दर्शाता है।
पूरे संयुक्त अरब अमीरात में ओणम की पहचान सूक्ष्म पुष्प कालीन – ‘पूकालम्स’ से शॉपिंग केन्द्रों और सामुदायिक स्थानों को सुसज्जित किया गया है।
मलयाली समुदाय के लोग संयुक्त अरब अमीरात की बहु-सांस्कृतिक पहचान में व्यवसाय से लेकर स्वास्थ्य सेवा और आतिथ्य तथा शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ओणम जैसे त्योहारों के दौरान इनकी उपस्थिति विशेष तौर पर देखने को मिलती है। इस त्योहार के दौरान मलयाली समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इस उत्सव को मनाते हैं और अपनी समृद्ध परम्पराओं को साझा करते
हैं।
0 comments:
Post a Comment