....

भारत-सऊदी अरब संयुक्त समिति की छठी बैठक में रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा

 


भारत और सऊदी अरब के बीच कसल सऊदी अरब के रियाद में रक्षा सहयोग पर संयुक्त समिति (जेसीडीसी) की छठी बैठक आयोजित की गई। दोनों देशों ने लंबे समय से चले आ रहे बहुआयामी रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए नए अवसरों पर चर्चा की। सैन्य, प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग, अनुसंधान एवं विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग के दायरे का विस्तार करने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।


भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों पुराने आर्थिक एवं सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है। संयुक्त रक्षा सहयोग समिति रक्षा सहयोग के उद्देश्यों को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन के तहत एक संस्थागत तंत्र है।


भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद ने किया, जिसमें रक्षा मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। इस बैठक की सह-अध्यक्षता सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल के मेजर जनरल सलमान बिन अवध अल-हरबी ने की।


बैठक के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने रक्षा संबंधों की व्‍यापक समीक्षा की। बैठक में सैन्‍य सहयोग, संयुक्‍त अभ्‍यास, विशेषज्ञों का अदान-प्रदान, प्रशिक्षण कार्यक्रम और औद्योगिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। रियाद में हुई वार्ता दोनों देशों के सैन्‍य संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता का परिचायक है।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment