भारत एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेन्ट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है
भारत एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेन्ट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। चीन के हुलुनबुइर में आज पिछले विजेता भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और अंतिम चार में जगह बनाई। भारत के लिए राजकुमार पाल ने गोल की हैट्रिक लगाई। अराईजीत सिंह हुंडल ने दो गोल किये। जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह और उत्तम सिंह ने भी एक-एक गोल किये।
इससे पहले भारतीय टीम ने चीन और जापान पर जीत दर्ज की थी।
0 comments:
Post a Comment