....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग, एनीमेशन और फिल्म निर्माण जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में बढ़ते व्‍यवसायों पर बल दिया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेमिंग, एनीमेशन और फिल्म निर्माण जैसे रचनात्मक क्षेत्रों में बढ़ते व्‍यवसायों पर बल दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौकरियों की तेजी से बदलती प्रकृति और गेमिंग, एनीमेशन तथा फिल्म निर्माण जैसे सृजनात्मक क्षेत्रों में बढ़ते अवसरों पर जोर दिया है। आकाशवाणी पर अपने मन की बात संबोधन के दौरान,  प्रधानमंत्री ने भारत की रचनात्मक प्रतिभाओं की अपार क्षमता को रेखांकित किया और सर्जकों से ‘क्रिएट इन इंडिया’ थीम के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से आयोजित 25 चुनौतियों में भाग लेने का आह्वान किया। अपने संबोधन में, उन्होंने सर्जकों को इन चुनौतियों में भाग लेने के लिए wavesindia.org वेबसाइट पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया।


इससे पहले, इस साल 22 अगस्त को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में क्रिएट इन इंडिया चैलेंज – के  पहले सीजन का शुभारंभ किया था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “भारत में डिजाइन, दुनिया के लिए डिजाइन” के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है। इन चुनौतियों में भाग लेकर आगामी विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) के लिए तैयारी की जा सकेगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, भारत के मीडिया और मनोरंजन उद्योग को आगे बढ़ाने और क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए अगले साल 5 से 9 फरवरी तक विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment